कर्नाटक में बाघ के हमले में महिला की मौत

tiger
ANI

बांदीपुर के वन संरक्षक प्रभाकरन ने कहा कि महिला की मौत बाघ के हमले में हुई है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले बाघ की पहचान के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

कर्नाटक में बांदीपुर बाघ अभयारण्य क्षेत्र में चामराजनगर जिले के ओंकार रेंज के पास बाघ के हमले में 32-वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जिले के गुंडलुपेट तालुका निवासी पुट्टम्मा के रूप में हुई है।

वन अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर को उस वक्त हुई, जब महिला अपने मवेशियों को चराने गई थी। अधिकारियों ने बताया कि बाघ ने महिला पर हमला किया और उसे घसीटकर घटनास्थल से 100 मीटर दूर ले गया।

ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बांदीपुर के वन संरक्षक प्रभाकरन ने कहा कि महिला की मौत बाघ के हमले में हुई है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले बाघ की पहचान के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने क्षेत्र में बाघों की गतिविधियों की पहचान करने और उनपर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़