मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या, पिता और भाई गिरफ्तार

Murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

चार सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि किशनपाल और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को पारिवारिक विवाद को लेकर 24 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके भाई ने हत्या कर दी और उसके परिजन ने सुबूत मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि घटना बुढ़ाना क्षेत्र के उकावली गांव में हुई। यहां लाली नामक महिला पर उसके भाई अर्जुन ने कुदाल से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि परिवार के सदस्य गुपचुप तरीके से उसके शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने चिता से आधा जला हुआ शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता किशनपाल, भाई अर्जुन, उसके दोस्त और चचेरे भाई सौरभ समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि किशनपाल और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़