हनीट्रैप के मामले में एक महिला गिरफ्तार

Blackmail

महिला पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को दुष्कर्म के कथित झूठे मामले में फसांने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमन मिश्रा वर्तमान में जयपुर के एक महंगे अपार्टमेंट में रह रही थी।

जयपुर| राजस्थान के दौसा जिले में हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने एक महिला को जयपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया।

महिला पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को दुष्कर्म के कथित झूठे मामले में फसांने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमन मिश्रा वर्तमान में जयपुर के एक महंगे अपार्टमेंट में रह रही थी।

उसने पीड़ित व्यक्ति से 10 लाख रुपये मांगे थे। आरोपी महिला पीड़ित व्यक्ति से 1.5 लाख रुपये वसूल चुकी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने जयपुर के अलग-अलग थानों में कई लोगो के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज कराए हैं।

उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधडी के मामले भी दर्ज हैं। दौसा के कोतवाली थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ अक्टूबर 2020 में दौसा के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी महिला को जांच के बाद शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने अलग-अलग लोगों से रंगदारी वसूलने के लिये कई मामले दर्ज करवाये थे और उनमें से ज्यादातर मामलों में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़