सतना सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर का सिर धड़ से अलग, मजदूरो ने की तोड़फोड़

workers vandalized
दिनेश शुक्ल । May 31 2021 11:28PM

लाश देखकर लोगों का आक्रोश भड़क गया और खदान कार्यालय और वहां खड़े वाहन में इन लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। वही शव को परिजन उठाने नही दे रहे हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मृतक मजदूर के परिजनों की माँग है कि उन्हें मुआबजे में 20 लाख रुपये दिए जाए।

सतना। मध्य प्रदेश के सतना शहर से लगी बिड़ला सीमेंट फैक्टरी की सगमनियां मांइस में आज बड़ा हादसा हो गया। क्रेसर के फाइन बेल्ट में फशकर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूर एकत्रित हुए और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। साथ ही आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय और डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात बनी राजनीतिक चर्चा का विषय

बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री की सगमनिया खदान में सोमवार को भठिया कला निवासी राम नरेश पाल नाम के मजदूर की मौत हो गई। फाइन बेल्ट में फसकर मजदूर का सर धड़ से अलग हो गया। मौत की सूचना मजदुर के परिजनों को दी गई। जिसके बाद ग्रामीण और परिजन खदान पहुंचे और उनके साथ अन्य मजदूर भी लामबंद हो गए। लाश देखकर लोगों का आक्रोश भड़क गया और खदान कार्यालय और वहां खड़े वाहन में इन लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। वही शव को परिजन उठाने नही दे रहे हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मृतक मजदूर के परिजनों की माँग है कि उन्हें मुआबजे में 20 लाख रुपये दिए जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़