कैलाश विजयवर्गीय और डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात बनी राजनीतिक चर्चा का विषय

Kailash Vijayvargiya and Dr. Narottam Mishra's meeting
दिनेश शुक्ल । May 31 2021 11:00PM

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैलाश जी बंगाल चुनाव में प्रभारी थे। मैं सहायक था। वे मेरे अच्छे मित्र हैं। वे मेरे निवदेन पर चाय पर आए थे। यह सहज मुलाकात थी। इसे किसी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं की माने तो अगले माह केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने की उम्मीद है। इसलिए विजयवर्गीय सक्रिय हैं।

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। दोनों राजनेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे के अंदर चर्चा हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इसकी वजह बंगाल चुनाव के बाद विजयवर्गीय को अस्थाई तौर पर कोई नई जिम्मेदारी नहीं मिलना और प्रदेश में सक्रिय होना है।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कमलनाथ को बताया झूठ का पुलिंदा

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहां कोई नेता एक-दूसरे से मिलते हैँ तो वहां राजनीतिक चर्चा होना स्वभाविक है, लेकिन इस मुलाकात में कोई नया समीकरण नहीं बन रहा है। मैं 6 महीने बाद भोपाल आया हूं, मित्रों से मिलने। वही गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैलाश जी बंगाल चुनाव में प्रभारी थे। मैं सहायक था। वे मेरे अच्छे मित्र हैं। वे मेरे निवदेन पर चाय पर आए थे। यह सहज मुलाकात थी। इसे किसी राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं की माने तो अगले माह केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने की उम्मीद है। इसलिए विजयवर्गीय सक्रिय हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व पिपलोदा रियासत के राजकुमार मयूरध्वज सिंह का हुआ राज्याभिषेक

वही दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम की मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। पार्टी प्रदेश मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा- मध्य प्रदेश में खेल चालू आहे.. एक घंटे की बंद कमरा बैठक में शिवराज सरकार के कामों की दिल खोलकर समीक्षा की गई?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़