विश्व को एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है: बिल गेट्स

Bill Gates

तेलंगाना सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम बायोएशिया 2022 के तहत आयोजित एक परिचर्चा में बिल गेट्स ने कोविड महामारी के अंतिम महामारी नहीं होने की आशंका जताते हुए कहा, ऐसा जरूरी नहीं है कि यह महामारी कोरोना वायरस या सिर्फ फ्लू की तरह हो। यह संभवत: श्वसन संबंधी दिक्कत पैदा करने वाले वायरस से जुड़ी हो सकती है।

हैदराबाद| माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि विश्व को एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है जोकि संभवत: श्वसन संबंधी दिक्कत पैदा करने वाले वायरस से जुड़ी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में चिकित्सा ढांचे, मेडिकल सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही टीके विकसित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।

तेलंगाना सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम बायोएशिया 2022 के तहत आयोजित एक परिचर्चा में बिल गेट्स ने कोविड महामारी के अंतिम महामारी नहीं होने की आशंका जताते हुए कहा, ऐसा जरूरी नहीं है कि यह महामारी कोरोना वायरस या सिर्फ फ्लू की तरह हो। यह संभवत: श्वसन संबंधी दिक्कत पैदा करने वाले वायरस से जुड़ी हो सकती है।

वर्तमान समय में जिस तरह से लोग यात्रा करते हैं, ऐसे में संभावित महामारी भी बेहद तेजी से फैल सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़