योगी सरकार का एकमात्र मिशन और उद्देश्य विकासः मोदी

[email protected] । Mar 19 2017 7:00PM

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ‘‘एकमात्र मिशन और उद्देश्य राज्य का विकास’’ है।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ‘‘एकमात्र मिशन और उद्देश्य राज्य का विकास’’ है। मोदी के इस बयान को कट्टरपंथी हिन्दुवादी नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पैदा चिंताओं को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मोदी ने कहा कि भाजपा ने पांच में से चार चुनावी राज्यों में सरकार बनाई है। उन्होंने कहा, ‘‘भव्य एवं दिव्य भारत बनाने के मजबूत प्रयास जारी रहेंगे। भारत की जनशक्ति नये एवं परिवर्तित भारत के उदय को शक्तिवान बना रही है।’’

लखनउ में आदित्यनाथ एवं उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद कई ट्वीट में प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि नई सरकार उत्तर प्रदेश में ‘‘रिकार्ड विकास’’ के लिए काम करेगी। उन्होंने लिखा, ‘‘योगी आदित्यनाथ जी, केशव प्रसाद मौर्य जी, दिनेश शर्मा जी एवं आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई। उत्तर प्रदेश की सेवा के लिए शुभकामनाएं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र मिशन एवं उद्देश्य विकास है। जब उत्तर प्रदेश विकास करता है, तो भारत विकास करता है। हम उप्र के युवकों की सेवा करना चाहते हैं और उनके लिए अवसर पैदा करना चाहते हैं।’’

पांच बार के सांसद 44 वर्षीय आदित्यनाथ को उनके उकसावे वाले भाषणों तथा विवादित टिप्पणियों के लिए जाना जाता है। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत भरोसा है कि आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यह नई टीम यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। रिकार्ड विकास किया जाएगा।’’ एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जनता के आशीर्वाद एवं हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा ने चुनावों वाले पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाई।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़