कोरोना के खिलाफ योगी सरकार की रणनीति साबित हुई सर्वश्रेष्ठ, 37 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस

Yogi government
अभिनय आकाश । Feb 9 2021 7:56PM

सार्वधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में 75 जनपदों में से 37 जनपदों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4000 से घटकर महज 3 हजार पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस पर सफलता हासिल करने में ऐसी कामयाबी पाई की देश दुनिया में उनकी प्रशंसा हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और टाइम मैगजीन द्वारा तारीफ पाने वाली योगी सरकार के उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। सार्वधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में 75 जनपदों में से 37 जनपदों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी वाद्रा सहारनपुर से करेंगी कांग्रेस के अभियान की शुरुआत

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4000 से घटकर महज 3 हजार पहुंच गई है। कोरोना काल के आरंभ से लेकर अब तक पहली बार हुआ है कि बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 18 करोड़ आबादी तक योगी सरकार की सर्विलांस टीमें पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर सर्वाधिक जांच व टीकाकरण के मामले में भी कई प्रदेशों को पछाड़ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर काबिज है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़