कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है तो भाजपा को जिताएं: योगी

Yogi says Make Kanpur a smart city then win BJP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर उद्योग नगरी कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है तो यहां निकाय चुनाव में भाजपा को जिताना होगा।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर उद्योग नगरी कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है तो यहां निकाय चुनाव में भाजपा को जिताना होगा। मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कानपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि कभी कानपुर का उद्योग पूरे उत्तर भारत के लिए विकास और रोजगार का जरिया था, लेकिन पिछले 15 वर्षों में प्रदेश में सपा-बसपा सरकारों की गलत नीतियों के कारण उद्योग बंद होते गए। वहीं, दूसरी ओर एक काले अध्याय के रूप में कानपुर में गंगा भी सर्वाधिक मैली हुई। उन्होंने कहा कि अगर कानपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है तो जनता को हमें यहां का निकाय चुनाव जिताना होगा। घाटमपुर, बिल्हौर, शिवराजपुर, बिठूर में भी आपको भाजपा को जिताना होगा। कानपुर के लिए मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन तंत्र को भी व्यवस्थित किया जाएगा।

योगी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाना, इसलिए भी जरूरी है क्योंकि केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश से हम लोग विकास के लिए जो भी पैसा भेजें उसका सही उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि गंगा हम सब की आस्था और संस्कृति की प्रतीक है। गंगा की धारा की अविरलता और निर्मलता के लिए हम कुछ कर सके, कानपुर के औद्योगिक स्वरूप को पुर्नस्थापित कर सकें, युवाओं के लिए रोजगार सृजित कर सके, इसके लिए आज हम सब यहां आपसे अपील करने आए हैं।

योगी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के दिल में कानून का खौफ बैठ चुका है और 800 से अधिक अपराधी अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं। जो अपराधी सोचते थे कि वह जेल के अंदर रहकर अपने काम चलाएंगे वह आज जमानत तक रद्द करा रहे हैं। ये इस सरकार की सफलता है। नगरीय निकायों में जिम्मेदार बोर्डों का गठन हो। यह जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और यह जिम्मेदारी केवल भारतीय जनता पार्टी ही पूरी कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बहुत अच्छी फेरा नीति लागू की जाएगी जिससे, ठेले, खोमचे, रेहड़ी वालों का रोजगार प्रभावित किए बिना उनका व्यवस्थित पुनर्वास किया जा सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़