मथुरा नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे योगी! CEC के फैसले पर मोदी लगाएंगे मुहर

Yogi
अभिनय आकाश । Jan 12 2022 8:47PM

मथुरा से श्रीकांत शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ने यूपी के लिए अपनी रणनीति में भी थोड़ा बदलाव किया है। कहां जा रहा है कि जो सीटिंग विधायक हैं उनके टिकट नहीं कटेंगे। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि योगी आदित्यानाथ अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में पल-पल सियासी तस्वीर बदल रही है। योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर प्रदेश की सियासत में अटकलें लगातार जारी हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मथुरा से श्रीकांत शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ने यूपी के लिए अपनी रणनीति में भी थोड़ा बदलाव किया है। कहां जा रहा है कि जो सीटिंग विधायक हैं उनके टिकट नहीं कटेंगे। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि योगी आदित्यानाथ अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना संक्रमण के 13,681 मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 700 मरीज हुए ठीक

अयोध्या से चुनाव लड़ने के फैसले पर मोदी लगाएंगे मुहर 

बता दें कि सीएम योगी वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा हुई है और इस पर अंतिम निर्णय पार्टी की चुनाव समिति (सीईसी) में लिया जाएगा। सीईसी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिति के सदस्य हैं।

मथुरा से श्रीकांत शर्मा ही चुनाव लड़ेंगे 

बिजली को यूपी सरकार एक बड़ी उपलब्धि बताती है। ऐसे में उसी विधायक का सीट बदलने से बहुत सारी अटकलें लगने लग जाती। इसके साथ ही ब्रज क्षेत्र में बीजेपी पहले से ही काफी अच्छी स्थिति में है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने का वैसा कोई फायदा होने की संभावना नहीं थी। योगी आदित्यनाथ ने खुद एक बार पहले भी बताया था कि वो मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कुल मिलाकर तमाम अटकलबाजी को अब विराम लग गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़