YSRTP चीफ को आवास से बाहर जाने से रोका, विरोध प्रदर्शन में होना था शामिल

YSRTP
ANI
अभिनय आकाश । Mar 17 2023 1:37PM

मीडिया से बात करते हुए वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने कहा कि पेपर लीक हुआ है लेकिन हम नहीं जानते कि कौन लोग शामिल हैं। हम मांग कर रहे है कि एसआईटी जांच पर्याप्त नहीं है इसलिए राज्य को आदेश देना चाहिए कि सीबीआई और मौजूदा जजों के द्वारा जांच हो, नहीं तो सच्चाई सामने नहीं आएगी।

तेलंगाना में पुलिस ने कथित पेपर लीक को लेकर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने के लिए युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला को हैदराबाद में उनके आवास से बाहर जाने से रोका। मीडिया से बात करते हुए वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने कहा कि पेपर लीक हुआ है लेकिन हम नहीं जानते कि कौन लोग शामिल हैं। हम मांग कर रहे है कि एसआईटी जांच पर्याप्त नहीं है इसलिए राज्य को आदेश देना चाहिए कि सीबीआई और मौजूदा जजों के द्वारा जांच हो, नहीं तो सच्चाई सामने नहीं आएगी। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy: तेलंगाना CM की बेटी को ED का नया समन, 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

बता दें कि तेलंगाना में सरकारी नौकरी के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक मामले में 5 मार्च को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आयोग ने नोटिस जारी कर पेपर लीक रद्द करने की जानकारी दी थी। इसके अलावा जल्द ही नई तिथि की घोषणा के बारे में भी कहा था। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक होने की वजह से विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में अस्सिटेंट इंजीनियर, नगर सहायक इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर और जूनियर टेक्निकल अधिकारी पदों के लिए भर्ती परीक्षा कैंसिल की गई है।  टीएसपीएससी ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि परीक्षा आयोजित करने की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़