Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के कमरे में होंगे Anti Sex Beds, जानें क्या इसकी सच्चाई?

Paris Olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 16 2024 1:25PM

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को एंटी सेक्स बेड मिलेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। दरअसल, अब अपडेट है कि खिलाड़ियों को अल्ट्रा लाइट बेड दिए जाएंगे। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 ओलंपिक खेलों में पहले पेरिस में एंटी -सेक्स बेड आ गए हैं।

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को एंटी सेक्स बेड मिलेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। दरअसल, अब अपडेट है कि खिलाड़ियों को अल्ट्रा लाइट बेड दिए जाएंगे। 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 ओलंपिक खेलों में पहले पेरिस में एंटी -सेक्स बेड आ गए हैं, इन बेड के मैटेरियल और साइज का  उद्देश्य कथित तौर पर ओलंपिक के दौरान एथलीटों को सेक्सुअल एक्टिविटी से रोकना है

वहीं इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ये बेड ट्विन साइज में हैं, इसका मतलब ये है कि खिलाड़ियों के लिए एक साथ बैठने के लिए कोई जगह नहीं है। 

इस रिपोर्ट में बताया गया कि इन बेड का निर्माण एयरवेज द्वारा किया गया है। जिसने टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम्स के लिए भी प्रोडक्ट्स बना थे। 

अल्ट्रा लाइट कार्डबोर्ड बेड का इस्तेमाल पहली बार 2021 में जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2020 में किया गया था। तब ये अफवाह उड़ी थी कि इन बेड का निर्माण एथलीटों को सेक्सुअल एक्टिविटी से रोकने के लिए किया गया है। 

जब एंटी सेक्स बेड्स लगाने की बात पेरिस ओलंपिक में सामने आई तो ऐसे सवाल भी उठी कि इसको लगाने का उद्देश्य ये है कि खिलाड़ी केवल अपने खेलों पर फोकस करें। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि अल्टा लाइट कार्डबोर्ड बेड लगाने का उद्देश्य किसी भई तरह की सेक्सुअल एक्टिविटी पर रोकथाम लगाना है। 

एंटी सेक्स बेड के बारे में रिपोर्ट ओलंपिक धावक पॉल चेलिमो के उस ट्वीट के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे बेड टोक्यो ओलंपिक के दौरान एथलीटों के बीच सेक्सुअल एक्टिविटी को रोकने के लिए लगाए गए थे। यही वजह है कि लोगों ने चेलिमो की बात पर विश्वास कर लिया, क्योंकि ओलंपिक विलेज में व्यभिचार को लेकर कई कहानियां हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़