Paris 2024 Olympics: स्तनपान कराने वाली एथलीटों के लिए बड़ा फैसला, होटल में अलग से कमरे होंगे बुक

Paris 2024 Olympics
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Feb 27 2024 7:49PM

इसी कड़ी में फ्रांसीसी ओलंपिक समिति ने घोषणा की है कि ओलंपिक 2024 के दौरान स्तनपान कराने वाले फ्रांसीसी एथलीटों को होटल के कमरे उपलब्ध कराएगी। ओलंपिक समिति ने स्तनपान कराने वाले फ्रांसीसी एथलीटों को होटल के कमरे की पेशकश करने का फैसला किया है।

आगामी पेरिस ओलंपिक की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में फ्रांसीसी ओलंपिक समिति ने घोषणा की है कि ओलंपिक 2024 के दौरान स्तनपान कराने वाले फ्रांसीसी एथलीटों को होटल के कमरे उपलब्ध कराएगी। ओलंपिक समिति ने स्तनपान कराने वाले फ्रांसीसी एथलीटों को होटल के कमरे की पेशकश करने का फैसला किया है। क्योंकि ओलंपिक खेलों के दौरान बच्चों को एथलीटों के गांव में आने से रोक दिया जाएगा। 

वहीं ये निर्णय महिला एथलीटों और नई माओं की मांगों से प्रेरित होकर लिया गया है। जिन्होंने खेल निकायों से निर्णय लेते समय मातृत्व और पाल-पोषण पर विचार करने की अपील की थी। इसी कड़ी में फ्रांसीसी जूडो स्टार क्लेरीसे एगब्रेग्नेनोउ कुछ समय से इस अनुरोध का समर्थन कर रहे हैं। 

साथ ही फ्रांसीसी समिति के महासचिव एस्ट्रिड गयार्ट ने खुलासा किया है कि स्तनपान कराने वाली फ्रांसीसी खिलाड़ियों को एथलीटों के गांव से थोड़ी दूरी पर एक होटल में कमरे दिए जाएंगे। जहां वे अपने बच्चों के साथ सो सकती हैं या उनके पिता उनकी देखभाल कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़