Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को बड़ी सफलता, महिला 50 किग्रा में हासिल किया ओलंपिक कोटा

Vinesh Phogat
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 20 2024 7:41PM

विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा भारवर्ग में देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है। उन्होंने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में ये उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस दौरान कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को 10-0 से हराकर कोटा हासिल किया।

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा भारवर्ग में देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है। उन्होंने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में ये उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस दौरान कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को 10-0 से हराकर कोटा हासिल किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहलावनों को अपने देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा मिलेगा। 

विनेश ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। उन्होंने पहले कोरियाई प्रतिद्वंद्वी मिरान चियोन को एक मिनट 39 सेकंड तक चले मुकाबले में हराया। उनकी मजबूत पकड़ का विरोधी के पास कोई जवाब नहीं था। अगले मुकाबले में उन्होंने 67 सेकंड में कंबोडिया की एसमानांग डिट को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

  वहीं विनेश से पहले अंतिम पंघाल ने पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर 53 किग्रा वर्ग में कोटा हासिल किया था। यह 29 साल की विनेश का लगातार तीसरा ओलंपिक कोटा है। उन्होंने इससे पहले रियो ओलंपिक(2016) और टोक्यो ओलंपिक (2020) में भी हिस्सा लिया था।

सेमीफाइनल में कजाखिस्तान की 19 साल की पहलवान लौरा गनिक्यजी ने उनके सामने थोड़ी चुनौती पेश की लेकिन इस भारतीय पहलवान ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर युवा प्रतिद्वंद्वी को मात दी। विनेश पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी और इस टूर्नामेंट में वह पहली बार दूसरे पीरियड तक पहुंची। एक बार दबदबा बनाने के बाद विनेश को उसे हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। चयन ट्रायल जीतने के बाद विनेश 50 किलोवर्ग में खेल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़