Chandrababu Naidu और Nitish Kumar अगर चले जाएं तो भी NDA की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता

Modi Chandrababu Naidu Nitish Kuma
Prabhasakshi

चंद्रबाबू अगर एनडीए से बाहर होते हैं तो वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी अपने चार सांसदों का समर्थन दे सकते हैं। जगन मोहन ने पिछली लोकसभा में भी मुद्दों के आधार पर तथा विभिन्न विधेयकों को पारित कराने के दौरान मोदी सरकार का समर्थन किया था।

लोकसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं। किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका है। हालांकि जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट जनादेश देकर एक बार फिर मोदी सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है लेकिन विपक्ष भी दम भर रहा है कि हम सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। वैसे चूंकि भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है तो राष्ट्रपति उसे ही पहले सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी। इस सबके बीच सबकी नजरें इस बात पर हैं कि एनडीए के सबसे बड़े घटकों के रूप में उभरे और एक समय प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने वाले चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भाजपा के साथ बने रहेंगे या पाला बदलेंगे? हालांकि इन दोनों ही नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वह एनडीए के साथ हैं लेकिन इनके बार-बार पाला बदलने की आदत को देखते हुए लोग इनकी बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एनडीए देश को स्थिर सरकार दे पायेगा? सवाल उठता है कि कहीं चंद्रबाबू या नीतीश के पाला बदलने की स्थिति में कहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार तो नहीं बन जायेगी? सवाल उठता है कि मोदी सरकार जिस तरह अपने पिछले दो कार्यकालों में कड़े और बड़े फैसले लेती रही, क्या अब भी वैसा कर पायेगी? सवाल उठता है कि किसी भी तरह के दबाव में नहीं आने वाले नरेंद्र मोदी क्या समर्थक दलों के दबाव को सहन कर पायेंगे?

इन सब सवालों के जवाब तलाशने के लिए हमने जब चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो कुछ चीजें उभर कर आईं जोकि दर्शाती हैं कि पांच साल तक मोदी की तीसरी सरकार को कोई खतरा नहीं होगा। दरअसल जनता ने किसी दल को स्पष्ट बहुमत भले नहीं दिया है लेकिन इस बात का इंतजाम भी कर दिया है कि देश मध्यावधि चुनाव में नहीं जाये। अपनी बात को साबित करने के लिए जरा आपको कुछ आंकड़े बताते हैं। सबसे पहले जान लीजिये कि सरकार बनाने के लिए 272 का आंकड़ा होना बहुत जरूरी है। एनडीए को अभी 293 सीटें मिली हैं यानि कि बहुमत से 23 सीटें एनडीए के पास ज्यादा हैं। अब मान लीजिये कि अगर नीतीश कुमार का जनता दल युनाइटेड जिसने 12 सीटें जीती हैं और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी जिसने 16 सीटें जीती हैं वह एनडीए से बाहर हो जाते हैं। ऐसे में एनडीए का आंकड़ा घट कर 265 पर आ जायेगा जोकि बहुमत से 7 कम है। लेकिन अगर हम अन्य पार्टियों और निर्दलीयों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो साफ प्रतीत होता है कि सात नंबर का भाजपा आसानी से जुगाड़ कर लेगी और इस तरह नीतीश और चंद्रबाबू के जाने से मोदी सरकार की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। चंद्रबाबू अगर एनडीए से बाहर होते हैं तो वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी अपने चार सांसदों का समर्थन दे सकते हैं। जगन मोहन ने पिछली लोकसभा में भी मुद्दों के आधार पर तथा विभिन्न विधेयकों को पारित कराने के दौरान मोदी सरकार का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें: क्या NDA में बने रहेंगे चंद्रबाबू नायडू? बोले- मैं अनुभवी हूं, मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं

आइये एक नजर डालते हैं एनडीए और इंडिया गठबंधन के आंकड़ों पर और साथ ही जानते हैं कि अन्य दलों के कहां जाने की संभावनाएं हैं। साथ ही जानते हैं कि निर्दलीय सांसद किस गठबंधन में जा सकते हैं।

NDA Tally-293

 

 Party Name Seats
 BJP 240
 Janata Dal United 12
 TDP 16
 Shiv Sena 07
 Lok Jan Shakti Party 05
 Jan Sena Party 02
 Assam Gan Parishad 01
 Janata Dal Secular 02
 Rashtriya Lok Dal 02
 Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS  01
 Nationalist Congress Party - NCP 01
 Sikkim Krantikari Morcha - SKM 01
 Apna Dal (Soneylal) - ADAL   01
 AJSU Party - AJSUP 01
 United People’s Party, Liberal - UPPL 01
 Total 293

 INDIA Tally- 234

 

 Party Name Seats
 Congress 99
 Samajwadi Party 37
 TMC 29
 DMK 22
 Shiv Sena UBT 09
 NCP-Sharad Pawar 08
 RJD 04
 CPM 04
 Indian Union Muslim League – IUML 03
 Aam Aadmi Party 03
 Jharkhand Mukti Morcha - JMM 03
 CPI(ML)(L) 02
 Viduthalai Chiruthaigal Katchi - VCK 02
 Communist Party of India - CPI 02
 Jammu & Kashmir National Conference - JKN 02
 Kerala Congress - KEC 01
 Revolutionary Socialist Party - RSP 01
 Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 01
 Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam - MDMK 01
 Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 01
 Total 234

 Others- 9

 

 Name and Party Name Seat Possibility of switching sides
 Hanuman Beniwal/ Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 01 INDIA
 Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 04 
 Voice of the People Party - VOTPP 01 INDIA
 Zoram People’s Movement – ZPM 01 NDA
 Shiromani Akali Dal - SAD 01 NDA
 All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 01 

 Independents- 7

 Name Seat Possibility of switching sides
 Pappu Yadav Purnia (Bihar) INDIA
 Vishal Prakash Bapu Patil Sangli (Maharashtra) NDA
 Amritpal Singh Khadoor Sahib (Punjab) 
 Sarabjeet Singh Khalsa Faridkot (Punjab) 
 Umeshbhai babubhai Patel Daman & Diu NDA
 Abdul Rashid Sheikh Baramulla INDIA
 Mohmad Haneefa Ladakh INDIA

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़