त्योहारी सीजन में हर सामान पर छूट है, लूट सके तो लूट

heavy discounts is raining on festive season
शुभा दुबे । Sep 23 2017 5:53PM

आमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और शॉपक्लूज के साथ ही इस बार पेटीएम मॉल भी मैदान में है और सभी जगह कैश बैक के साथ ही अन्य कई ईनामी योजनाएँ भी चल रही हैं।

त्योहारी सीजन में दुकानों ऑर मॉलों पर ही नहीं शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी सेल लगी हुई हैं और ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑफर दिये जा रहे हैं। आमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और शॉपक्लूज के साथ ही इस बार पेटीएम मॉल भी मैदान में है और सभी जगह कैश बैक के साथ ही अन्य कई ईनामी योजनाएँ भी चल रही हैं। आपको चाहे कपड़े खरीदने हों या इलेक्ट्रानिक्स का सामान, चाहे शूज़ खरीदने हो या गिफ्ट का कोई भी सामान, बुक्स खरीदनी हों या मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप, टैबलेट इत्यादि, सब कुछ घर बैठे उपलब्ध हो सकता है।

यह सही समय है ऑनलाइन शॉपिंग का

हालांकि अभी दीवाली से पहले एक और सेल ऑनलाइन कंपनियों की ओर से आयेगी लेकिन इस समय खरीदने पर समय से डिलीवरी होने के आसार ज्यादा होते हैं जबकि दीवाली से कुछ समय पहले ऑनलाइन खरीदारी करने पर दीवाली तक डिलीवरी होने के आसार कम हो जाते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस समय चल रहे कुछ ऐसे ऑफर्स पर जोकि आपके लिए पॉकेट फ्रैंडली तो हैं ही आपकी जरूरत से भी वास्ता रखते हैं-

-रिलायंस रिटेल ने त्योहारी पेशकश के तहत अपने चर्चित वाईफाई राउटर जियोफाई की कीमत घटाकर आधे से भी कम कर दी है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि सीमित अवधि की विशेष कीमत के तहत जियोफाई 20 सितंबर से 999 रुपये में मिलेगा। इस डोंगल की सामान्य कीमत 1999 रुपये है।

-ऑनलाइन खुदरा फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई ने दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे समेत कुछ चुनिंदा शहरों में किराये पर फर्नीचर देने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "ग्राहक छह, नौ और 12 महीने की अवधि के लिये बेड, सोफा समेत करीब 1,200 उत्पाद किराये पर ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को किसी भी तरह का डिलिवरी शुल्क और उसे लगाने के लिए शुल्क नहीं देना होगा।"

-पेटीएम मॉल ने 20 से 23 सितंबर तक चार दिनों तक कैशबैक सेल का ऐलान किया है। पेटीएम मॉल ने लकी लिफाफा ऑफर भी लॉन्च किया है जिसमें ग्राहक हर ऑर्डर के बाद सरप्राइज गिफ्ट पाएंगे। पेटीएम मॉल में लगी कैशबैक सेल में एपल, सैमसंग, एलजी, ओप्पो, वीवो, सोनी, एचपी, लेनोवो, जेबीएल, फिलिप्स, प्यूमा, एलेन सोली, ली, पेपे, लिवाइस, वेरो मोडा, किलर, वान ह्यूसेन, एक्शन, वुडलैंड, कैटवॉक, स्केचर्स, रेड टेप, क्रॉक्स, टाइमेक्स, सफारी, लैवी, कैप्रीज़, बैगइट जैसे टॉप ब्रांडों के उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कैशबैक ऑफर में स्मार्टफोन्स पर 15,000 रुपये और लैपटॉप पर 20,000 तक का कैशबैक देने का दावा किया जा रहा है।

-इस त्योहारी सीजन में यदि आईफोन 8 या 8 प्लस खरीदने की अपनी इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो यकीनन आपके लिए बेहतरीन ऑफर है। रिलायंस जियो की ओर से 22 से 29 सितंबर के बीच नए आईफोन बुक करने वाले लोगों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर उन्हीं लोगों के लिए है जो सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से फोन खरीदेंगे। यह ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और जियो डॉट कॉम पर उपलब्ध है।

-यदि त्योहारी सीजन में नई कार घर में लाने की चाह है तो ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ऑफरों की बरसात कर रखी है। खासकर रेनो इंडिया के ऑफरों की काफी चर्चा है। कंपनी Duster, Kwid, Pulse, Scala और Lodgy पर छूट दे रही है। 2016 रेनो डस्टर पर 1.6 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। रेनो लॉजी के 2016 मॉडल पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। रेनो पल्स पर 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और स्काला पर 90 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

-नया मोबाइल फोन या लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर तरह-तरह के ऑफर उपलब्ध हैं। डेल और एचपी के लैपटॉप्स को 20,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। यही नहीं आईफोन समेत सभी मोबाइल फोनों पर भी भारी डिस्काउंटस मिल रहे हैं।

ध्यान रखने की कुछ बातें

-लगभग सभी बैंक अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ग्राहकों को छूट दे रहे हैं और उनके शॉपिंग वेबसाइट्स से भी करार हैं जिससे आपको अतिरिक्त छूट मिलती है। इसलिए शॉपिंग से पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख लें कि इस त्योहारी सीजन में आपका बैंक किस कंपनी के साथ जुड़ कर आपको बेहतर ऑफर उपलब्ध करा रहा है।

-भारी छूट वाले उत्पाद खरीदते समय इस बात को देख लें कि आपको उसके साथ वारंटी मिल रही है या नहीं। कई बार वारंटी हटा कर ग्राहक को कम कीमत में वस्तु उपलब्ध करा दी जाती है लेकिन जब वारंटी अलग से खरीदनी पड़ती है तो डील ज्यादा आकर्षक नहीं रह जाती।

-शॉपिंग वेबसाइटें अपने मोबाइल एप को ज्यादा तवज्जो देती हैं इसलिए आपको कुछ प्रोडक्टस मोबाइल एप पर वेबसाइट की अपेक्षा सस्ते दिख सकते हैं।

-आपको जो उत्पाद चाहिए वह अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग दामों में उपलब्ध होते हैं लेकिन उन्हें ही चुनिये जिनको सर्वाधिक रेटिंग मिली हो और वेरिफाइड कस्टमर्स ने उस उत्पाद पर अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हों।

-सिक्योर वेबसाइटों से ही खरीदारी करें नहीं तो आपकी बैंक संबंधी जानकारी चोरी हो सकती है।

-जिस कंपनी की वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए जा रहे हैं उसका यूआरएल एक बार चेक जरूर कर लें क्योंकि फ्रॉड करने वाले लोग बड़ी कंपनियों के नामों से मिलते जुलते यूआरएल वाली वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा देने का काम करते हैं।

- शुभा दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़