Increase Sperm Count । यौन संतुष्टि को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है स्पर्म काउंट का घटना, इन हेल्दी चीजों से दूर करें कमी

Foods That Increase Sperm Count
Prabhasakshi
एकता । Feb 28 2023 8:00PM

मौजूदा समय में ज्यादातर पुरुष इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं। यह समस्या आमतौर पर स्पर्म काउंट के घट जाने की वजह से होती है। कम स्पर्म काउंट से सिर्फ फर्टिलिटी ही नहीं बल्कि पुरुषों की यौन इच्छा भी प्रभावित होती है। अच्छी बात यह है कि पुरुष आसानी से कम स्पर्म काउंट की समस्या से निजात पा सकते हैं।

पुरुषों की भागदौड़ भरी जिंदगी सीधे तौर पर उनके यौन जीवन और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है। हर दिन यौन स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने का खामियाजा पुरुषों को बढ़ती उम्र के साथ भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा समय में ज्यादातर पुरुष इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं। यह समस्या आमतौर पर स्पर्म काउंट के घट जाने की वजह से होती है। पुरुषों के स्पर्म काउंट में गिरावट होने के पीछे कई कारण होते हैं, जिनमें गलत लाइफस्टाइल, असंतुलित भोजन, तनाव शामिल है। कम स्पर्म काउंट से सिर्फ फर्टिलिटी ही नहीं बल्कि पुरुषों की यौन इच्छा भी प्रभावित होती है। अच्छी बात यह है कि पुरुष आसानी से कम स्पर्म काउंट की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी डाइट में स्पर्म काउंट बढ़ाने वाले फूड्स को शामिल करना पड़ेगा। इन फूड्स का सेवन करने से स्पर्म की क्वांटिटी के साथ क्वालिटी को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

पालक- पुरुष, जो कम स्पर्म काउंट की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें रोजाना पालक का सेवन शुरू कर देना चाहिए। पालक में आयरन और फॉलिक एसिड पाया जाता है, जो स्पर्म की कमी को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह स्पर्म की गुणवत्ता को भी सुधारने में मदद करता है। पालक को पुरुष सब्जी की तरह खा सकते हैं, इसके अलावा इसका जूस भी पीना फायदेमंद होगा।

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । Breakup के बाद Ex के सामने भीख मांगकर न करें टाइम वेस्ट, ऐसे करें Move On

गाजर- स्पर्म काउंट की कमी दूर करने के लिए पुरुष गाजर का सेवन कर सकते है। गाजर में कई पोषक तत्व मौजूद होते है, जो शारीरिक कमजोरी दूर कर स्पर्म काउंट बढ़ाते हैं। गाजर का कई तरह से सेवन किया जा सकता है। पुरुष चाहें तो इसकी सब्जी बनाकर खा सकते हैं। इसके अलावा इसको सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है और इसका जूस निकालकर भी पीया जा सकता है।

तरबूज- तरबूज और इसके बीज पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इनका सेवन करने से स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद मिलती है। तरबूज के बीज में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है। शरीर में जिंक की कमी से पुरुषों में बांझपन का खतरा बढ़ता है, जिसे तरबूज के बीच से दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Confessions Of Married Women । पति को धोखा देने का इन महिलाओं को नहीं कोई पछतावा, खुद ही पढ़ लीजिये इनकी कहानी

डार्क चॉकलेट- शारीरिक तौर पर एक्टिव पुरुषों को डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दी जाती है। डार्क चॉकलेट पुरुषों के यौन जीवन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। इसमें एल- अरजिनाइन नामक एमिनो एसिड पाया जाता है, जो स्पर्म का वॉल्यूम और क्वालिटी बढ़ाने में मदद करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़