दिल्ली चुनाव पर बहस और बजट पर चर्चाओं से गुलजार रहा यह सप्ताह

delhi-election-campaign-and-union-budget-discussed-more-in-this-week
[email protected] । Feb 7 2020 11:26AM

संसद में इस सप्ताह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार रखे और प्रधानमंत्री के जोरदार भाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया। यह सप्ताह आम बजट को लेकर भी चर्चा में रहा।

इस सप्ताह दिल्ली विधानसभा चुनावों प्रचार के आखिरी दौर में सभी पार्टियों ने अपने तरकश से हर तरह के तीर निकाल कर एक दूसरे पर निशाना साधा। यह चौंकाने वाला रहा कि दिल्ली में 15 साल राज कर चुकी कांग्रेस के आला नेता प्रचार खत्म होने से मात्र ढाई दिन पहले प्रचार करने उतरे। एक महीने पहले की बात करें तो आम आदमी पार्टी के लिए एकतरफा माने जा रहे इस चुनाव को भाजपा ने कांटे की टक्कर वाले चुनाव में परिवर्तित कर दिया। दूसरी ओर करोड़ों रामभक्तों का सपना उस समय साकार हो गया जब इस सप्ताह मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की घोषणा कर दी। हालांकि ट्रस्ट में जिन लोगों को सदस्य नहीं बनाया गया है वह विरोध कर रहे हैं लेकिन राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है और मस्जिद निर्माण के लिए भूमि सौंपे जाने का भी ऐलान कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: जैसे राहुल ने चुनावों के समय जनेऊ पहना वैसे ही केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं

संसद में इस सप्ताह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार रखे और प्रधानमंत्री के जोरदार भाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया। यह सप्ताह आम बजट को लेकर भी चर्चा में रहा। लेकिन देशभर की नजर दिल्ली विधानसभा चुनावों पर लगी हुई है क्योंकि इसके परिणाम आगे की राजनीतिक दशा और दिशा भी तय करेंगे। आइए देखते हैं इस सप्ताह की राजनीतिक घटनाओं का विश्लेषण और जानते हैं इस पर जनता की राय।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़