‘ओवरवेट’ फोगाट ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से बाहर

[email protected] । Apr 23 2016 5:52PM

भारत की अनुभवी महिला पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण पहले विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया जबकि बाकी महिला पहलवान भी रियो का टिकट नहीं कटा सकी।

उलनबटेर (मंगोलिया)। भारत की अनुभवी महिला पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण पहले विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया जबकि बाकी महिला पहलवान भी रियो का टिकट नहीं कटा सकी। विनेश का वजन 48 किलोवर्ग में दूसरी महिला पहलवानों से 400 ग्राम अधिक था। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक आला अधिकारी ने बताया, ''विनेश का वजन 400 ग्राम अधिक था लिहाजा उसे प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया गया।’’ भारत के लिये अब 48 किलोवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करना मुश्किल है क्योंकि अब एकमात्र ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट इस्तांबुल में छह से आठ मई तक होना है। अधिकारी ने कहा कि विनेश और उसके कोचों को चेतावनी दे दी गई है।

उन्होंने कहा, ''विनेश और कोचों को चेतावनी दे दी गई है चूंकि उनकी वजह से भारत को रियो खेलों के लिये क्वालीफिकेशन का एक मौका गंवाना पड़ा। यह उसका पहला अपराध है लिहाजा उसे सिर्फ चेतावनी मिली है।’’ अधिकारी के मुताबिक विनेश ने महासंघ से अपील की है कि उसे एक और मौका दिया जाये जिसमें वह ओलंपिक कोटा हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। अधिकारी ने कहा, ''विनेश ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस्तांबुल में अपना 200 प्रतिशत देगी ताकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सके। वह अगर वहां भी विफल रहती है तो भारत लौटने पर उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़