नारंग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण की दौड़ में 135 युवा निशानेबाज

135 young shooters in fray for advanced training under Narang
[email protected] । May 22 2018 5:25PM

दिग्गज राइफल निशानेबाज गगन नारंग 2024 ओलंपिक के लिए पदक के दावेदार 10 निशानेबाजों को तैयार करने के अपने लक्ष्य के अंतर्गत अपनी महत्वाकांक्षी योजना ''प्रोजेक्ट लीप इनीशिएटिव’ के तहत 135 युवा निशानेबाजों को आधुनिक प्रशिक्षण देने की तैयारी में हैं।

पुणे। दिग्गज राइफल निशानेबाज गगन नारंग 2024 ओलंपिक के लिए पदक के दावेदार 10 निशानेबाजों को तैयार करने के अपने लक्ष्य के अंतर्गत अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'प्रोजेक्ट लीप इनीशिएटिव’ के तहत 135 युवा निशानेबाजों को आधुनिक प्रशिक्षण देने की तैयारी में हैं। गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (जीएनएसपीएफ) द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट लीप में ट्रेनिंग लेने वाले कई निशानेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित कर रहे हैं।

यह इस परियोजना का दूसरा साल है और दुनिया भर में इसने प्रतिभाशाली निशानेबाजों के लिए वार्षिक ट्रायल शुरू कर दिए हैं। इसके तहत 176 निशानेबाजों ने आवेदन किया और इसमें से 130 को ट्रायल के लिए चुना गया जो यहां आधुनिक 'गन फोर ग्लोरी’ निशानेबाजी अकादमी में चल रहा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़