2020 FIFA कप की मेजबानी मिलना भारत के लिए क्रांति से कम नहीं: बेमबेम देवी

2020 FIFA Cup hosting is not less than the revolution for India: Bembem Devi

मणिपुर की रहने वाली बेमबेम देवी ने लगभग दो दशक तक देश की अगुवाई की और इस दौरान कप्तान भी रही। भारत पहली बार अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।

नयी दिल्ली।भारत की दिग्गज फुटबॉलर बेमबेम देवी ने का मानना है कि 2020 फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी हासिल करना देश की महिला फुटबॉल में क्रांति से कम नहीं है।मणिपुर की रहने वाली बेमबेम देवी ने लगभग दो दशक तक देश की अगुवाई की और इस दौरान कप्तान भी रही। भारत पहली बार अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़