Jordan और Uzbekistan दौरे के लिए 23 सदस्यीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा

football team announced for Jordan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम 17 से 22 मार्च के बीच जॉर्डन जबकि 23 से 29 मार्च के बीच उज्बेकिस्तान में मैच खेलेगी। ये मैच एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर मैचों की तैयारी के लिए खेले जा रहे हैं।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने  इस महीने के आखिर में जॉर्डन और उज्बेकिस्तान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम 17 से 22 मार्च के बीच जॉर्डन जबकि 23 से 29 मार्च के बीच उज्बेकिस्तान में मैच खेलेगी। ये मैच एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर मैचों की तैयारी के लिए खेले जा रहे हैं।

भारत चार से 10 अप्रैल तक एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर के राउंड रोबिन के ग्रुप जी में मेजबान किर्गिज गणराज्य और तुर्कमेनिस्तान से भिड़ेगा। ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा जॉर्डन और उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैत्री मैचों के बाद की जायेगी। मैत्री मैचों के लिए भारतीय टीम: गोलकीपर : सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुड्डा और इलांगबम पंथोई चानू।

डिफेंडर: आशालता देवी लोइतोंगबम, स्वीटी देवी नगंगबम, रितु रानी, रंजना चानू सोरोखैबम, मिशेल कास्टन्हा, दलिमा छिब्बर, मनीषा पन्ना और जूली किशन। मिडफील्डर: शिल्की देवी हेमम, अंजू तमांग, इंदुमती कथिरेसन, संगीता बसफोर, रोजा देवी असेम, कार्तिका अंगमुथु और कश्मीना। फारवर्ड: ग्रेस डंगमेई, रेणु, करिश्मा शिरवोईकर, संध्या रंगनाथन और अपर्णा नारजारी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़