अगले महीने आयेगी एबी डिविलियर्स की आत्मकथा

[email protected] । Aug 31 2016 5:43PM

‘एबी: द आटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के बचपन, स्कूल के दिनों, क्रिकेट में पदार्पण, कैरियर के उतार चढावों और बतौर कप्तान अनुभव तथा विवादों का वर्णन है।

नयी दिल्ली। दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स की आत्मकथा अगले महीने बाजार में आ जायेगी। ‘एबी: द आटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के बचपन, स्कूल के दिनों, क्रिकेट में पदार्पण, कैरियर के उतार चढावों और बतौर कप्तान अनुभव तथा विवादों का वर्णन है। इसमें संगीत के डिविलियर्स के शौक और व्यवसाय में उनकी रुचि के बारे में भी बताया गया है।

यह आत्मकथा अंग्रेजी और अफ्रीकान में दक्षिण अफ्रीका में आठ सितंबर को और उसी दिन अंग्रेजी में पेन मैकमिलन द्वारा ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में लांच होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़