बांग्लादेश के खिलाफ भारत ए की अगुवाई करेंगे अभिनव मुकुंद
तमिलनाडु के कप्तान अभिनव मुकुंद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में 14 सदस्यीय भारत ए टीम की अगुवाई करेंगे।
नयी दिल्ली। तमिलनाडु के कप्तान अभिनव मुकुंद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में 14 सदस्यीय भारत ए टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में हरफनमौला जयंत यादव भी शामिल है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी। यह मैच उनके लिये बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट की तरह होगा।
हार्दिक पंड्या भी अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे। टीम में रणजी ट्राफी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रियांक पांचाल और सर्वाधिक विकेट लेने वाले शाहबाज नदीम शामिल हैं। इस टीम में तीन विकेटकीपर ईशान किशन, रिषभ पंत और नितिन सैनी है। मुंबई के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को फिर मौका मिला ह।
टीम: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, ईशांक जग्गी, रिषभ पंत, ईशान किशन, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अनिकेत चौधरी, सीवी मिलिंद, नितिन सैनी।
अन्य न्यूज़