आडवाणी को IBSF विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29, 2016 1:29PM
पंद्रह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रयू पागेट से मिली हार के बाद आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दोहा। पंद्रह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रयू पागेट से मिली हार के बाद आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। चार घंटे तक चले क्वार्टर फाइनल के बाद गत चैम्पियन आडवाणी को ब्रेक के बिना सेमीफाइनल खेलना पड़ा।
उन्हें 14–74, 8–71, 0–87, 78–64, 0–81, 70–37, 7–80, 37–68, 19–74 से पराजय झेलनी पड़ी। अब आडवाणी बेंगलूर रवाना होंगे जहां वह पांच दिसंबर से शुरू हो रही विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप की तैयारी करेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़