लाल बजरी पर रफेल नडाल के लिये खतरा बने अलेक्जेंडर ज्वेरेव

Alexander Zverev is the biggest ‘threat’ to Rafael Nadal’s French Open dominance
[email protected] । May 22 2018 3:31PM

अलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में लाल बजरी के बादशाह रफेल नडाल के लिये बड़ा खतरा बनकर उभरे हें और उनकी नजरें 81 साल बाद जर्मनी के लिये रोलां गैरो पर पहला पुरूष एकल खिताब जीतने पर लगी हैं।

पेरिस। अलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में लाल बजरी के बादशाह रफेल नडाल के लिये बड़ा खतरा बनकर उभरे हें और उनकी नजरें 81 साल बाद जर्मनी के लिये रोलां गैरो पर पहला पुरूष एकल खिताब जीतने पर लगी हैं। इक्कीस बरस के ज्वेरेव इटालियन ओपन फाइनल में भले ही नडाल से हार गए लेकिन पहला सेट 6-1 से हारने के बाद जिस तरह से उसने वापसी की, वह काबिले तारीफ है। 

यह उदीयमान खिलाड़ी किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंचा है लेकिन मैड्रिड में दूसरा मास्टर्स खिताब जीतने के बाद उसे दूसरी वरीयता मिली है। उसका लगातार 13 जीत का सिलसिला 10 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने तोड़ा लेकिन ज्वेरेव फिर वही लय हासिल करना चाहेंगे। उसने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर राफा वहां प्रबल दावेदार होंगे। मैं ड्रा के दूसरे हाफ में हूं जो अच्छी बात है। मैं मास्टर्स फाइनल में उन्हें हराने के करीब पहुंचा था और इसी से मेरा आत्मविश्वास बढा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़