आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली की चोट का उपहास उड़ाया

[email protected] । Mar 18 2017 5:24PM

भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच तनातनी और तानेबाजी जारी रही जब ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली को क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी कंधे की चोट का मजाक बनाया।

रांची। भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच तनातनी और तानेबाजी जारी रही जब स्पिन आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली को क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी कंधे की चोट का मजाक बनाया। गुरूवार को मैच के पहले दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान कोहली के कंधे में चोट लगी थी जिससे उनके मैच में खेलने पर सवालिया निशान लगा गया था।मैच के शुरूआती दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान कोहली के दायें कंधे में चोट लगी थी और वे कंधा पकड़कर वापस लौट गए थे। बाद में स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला था और उन्होंने 400 मिनट तक क्षेत्ररक्षण नहीं किया जिसमें दूसरे दिन का पूरा खेल भी शामिल है। भारतीय कप्तान कोहली हालांकि बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन सिर्फ छह रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर पवेलियन लौट गए। शानदार शतक जड़ने वाले मैक्सवेल को कोहली की चोट का उपहास उड़ाते देखा गया जब उन्होंने भारतीय कप्तान की चोट की घटना की नकल की और 80–3 ओवर में बाउंड्री रोककर उठते हुए अपना दायां कंधा पकड़ा।

पुजारा ने पैट कमिंस की गेंद को फ्लिक किया था और बाउंड्री की ओर जा रही थी लेकिन मैक्सवेल ने कूदकर चौका रोक दिया और बाद में उठते हुई कोहली की चोट का उपहास किया। कोहली को भी इसी क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। इससे पहले बेंगलुरू में भी दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस को लेकर विवाद हो गया था। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव सिमथ को डीआरएस रिव्यू को लेकर ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने की कोशिश करते देखा गया जिस पर कोहली ने तरीखी प्रतिक्रिया दी। कोहली ने मैच के बाद स्मिथ को ‘धोखेबाज’ तो नहीं कहा लेकिन आरोप लगाया कि मेहमान टीम का कप्तान लगातार ड्रेसिंग रूम की ओर देख रहा था। स्मिथ ने हालांकि कोहली के आरोपों को बकवास करार दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़