अमित पंघल रूस में बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे, 5 हुए बाहर

amit penghal

अमित पंघल रूस में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे।विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन ने स्थानीय खिलाड़ी तामिर गालानोव को 5—0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।

नयी दिल्ली। ओलंपिक की तैयारियों में जुटे अमित पंघल (52 किग्रा) ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में चल रहे गवर्नस कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिये पदक पक्का किया लेकिन पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन ने स्थानीय खिलाड़ी तामिर गालानोव को 5—0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक की फुटबॉल प्रतियोगिता का ड्रॉ घोषित किया गया

सुमित सांगवान (81 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), ओलिंपिक में जगह बना चुके आशीष कुमार (75 किग्रा) और विनोद तंवर (49 किग्रा) को हालांकि शुरू में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। विनोद को रूस के इगोर सारेगोरोत्सेव से 2—3 से जबकि सुमित को उज्बेकिस्तान के ​दिशोद रूजमेतोव से 0—5 से हार झेलनी पड़ी। नमन को कजाखस्तान के अयाबेक ओरालबे ने 5—0 से हराया। आशीष एक करीबी मुकाबले में रूस के निकिता कुजमिन से 2—3 से हार गये। हुसामुद्दीन भी उज्बेकिस्तान के मीराजिज मुरजाखलिलोव के सामने नहीं टिक पाये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़