आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को तीन करोड़ रुपए का चेक दिया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तीन करोड़ रुपए का चेक दिया। उन्होंने सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को भी 50 लाख रुपए का चेक दिया
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तीन करोड़ रुपए का चेक दिया। उन्होंने सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को भी 50 लाख रुपए का चेक और रियो ओलंपिक में पुरूष एकल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 25 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
विजयवाड़ा के पास फेरी गांव में पवित्र संगमम में कृष्ण पुष्करम के समापन समारोह में तीनों को चेक दिए गए।
अन्य न्यूज़












