अनिर्बान लाहिड़ी फेडएक्स कप प्ले आफ में संयुक्त 27वें स्थान पर

Anirban Lahiri improves to tied 27th at FedEx Cup play-offs
[email protected] । Sep 18 2017 1:00PM

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी तीसरे दिन तीन अंडर 68 के स्कोर से फेडएक्स कप प्ले आफ के तीसरे चरण की बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप में संयुक्त 27वें स्थान पर चल रहे हैं।

इलिनोइस (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी तीसरे दिन तीन अंडर 68 के स्कोर से फेडएक्स कप प्ले आफ के तीसरे चरण की बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप में संयुक्त 27वें स्थान पर चल रहे हैं। लाहिड़ी का कुल स्कोर सात अंडर 206 है।लाहिड़ी ने पांच बर्डी की लेकिन वह दो बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर तीसरे दौर में तीन अंडर रहा।

अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन लाहिड़ी को प्रेजिडेंट्स कप में मदद करेगा जिसके बाद अगले हफ्ते टूर चैंपियनशिप होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़