पहलवान अंशु मलिक हुई बड़ी साजिश का शिकार, फेक एमएमएस के जरिए की गई बदनाम करने की कोशिश

पहलवान अंशु मलिक एक बड़ी साजिश का शिकार हो गईं। इस दौरान उन्होंने खुद वीडियो शेयर कर फेक एमएमएस वीडियो वायरल की सच्चाई बताई।
विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट अंशु मलिक एक बड़ी साजिश का शिकार हो गईं। जिसके बारे में बताते हुए खुद पहलवान अंशु मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पहलवान के आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने फेक एमएमएस वीडियो वायरल की सच्चाई बताई।
बता दें कि, पहलवान अंशु मलिक हाल ही में फेक एमएसएस का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर वायरल एमएमएस में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसे लेकर अंशु के पिता ने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है। मंगलवार को पहलवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सच्चाई बताई। इस दौरान वो अपने आंसू रोक ना सकीं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से मेरे नाम से एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है। मैं उस वीडियो में नहीं हूं, ये मुझे बदनाम करने की एक साजिश है। जिस लड़के ने ये किया था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। अंशु ने आगे कहा कि जो वीडियो मेरा नहीं है, उसको लेकर मुझे घटिया कमेंट किए गए। उन लोगों ने मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा कि हम किस मेंटल स्थिति से गुजर रहे होंगे। बिना सच जाने मुझे दोषी करार दे दिया गया।
गौरतलब है कि, अंशु घुटने की चोट के कारण एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकी। वो इस दौरान चेन्नई में रिहेबिलिटेशन में हैं। अंशु ने 2021 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।