अर्जेंटीना ने पहली बार डेविस कप जीता

[email protected] । Nov 28 2016 2:09PM

अर्जेंटीना ने बेहद कड़े मुकाबले में पूर्व चैंपियन क्रोएशिया को 3-2 से हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

जाग्रेब। अर्जेंटीना ने बेहद कड़े मुकाबले में पूर्व चैंपियन क्रोएशिया को 3-2 से हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। अर्जेंटीना की जीत के नायक फेडरिको डेलबोनिस रहे जिन्होंने आखिरी और निर्णायक एकल मैच में अनुभवी इवो कालरेविच को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलायी। अर्जेंटीना पांच बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसने पहली बार खिताब अपने नाम किया। क्रोएशिया 2005 में चैंपियन बना था। 

उलट एकल से पहले क्रोएिशया दूसरी बार खिताब जीतने की अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उसने पहले तीन मैच के बाद 2-1 से बढ़त बना रखी थी। ऐसे में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने पहले उलट एकल में दो सेट गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करके मारिन सिलिच को 6-7, 2-6, 7-5, 6-4, 6-3 से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कराया था। दिग्गज फुटबालर डियगो माराडोना भी तब उनका हौसला बढ़ा रहे थे। डेविस कप के इतिहास में अर्जेंटीना 15वां देश है जो चैंपियन बनने में सफल रहा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़