दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी हैं अश्विन: डेव वाटमोर

[email protected] । Jan 18 2017 5:30PM

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट कोचों में से एक डेव वाटमोर ने कहा कि आगामी भारत दौरा आस्ट्रेलियाई टीम के लिये आसान नहीं होगा। उन्होंने भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन की भी जमकर तारीफ की।

चेन्नई। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट कोचों में से एक डेव वाटमोर ने कहा कि आगामी भारत दौरा आस्ट्रेलियाई टीम के लिये आसान नहीं होगा। उन्होंने भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन की भी जमकर तारीफ की। श्रीलंका को 1996 में विश्व कप दिलाने वाले कोच वाटमोर चेन्नई स्थित ‘इंटरनेशनल क्रिकेट अकैडेमी आफ एक्सीलैंस’ के निदेशक हैं। उन्होंने कहा, ''आस्ट्रेलिया के पास उसकी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम है। भारत दौरा कड़ी परीक्षा होता है खासकर इस समय जबकि टीम शानदार फार्म में है। भारत के पास बेहतरीन टेस्ट टीम है। नया कप्तान है और टीम में जबर्दस्त तालमेल है। आस्ट्रेलिया के लिये यह दौरा आसान नहीं होगा।’’ 

अश्विन के बारे में उन्होंने कहा, ''वह दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ियों में से है। सिर्फ गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से भी वह उपयोगी है और छठे नंबर पर शतक बना सकता है। वह तमिलनाडु से है और इंजीनियर है। उसके जैसा खिलाड़ी टीम में होना किसी धरोहर से कम नहीं। मुथया मुरलीधरन विश्व स्तरीय गेंदबाज था लेकिन वह अश्विन की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाता था।’’ उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में कहा, ''पहले भारत के तेज गेंदबाज गेंद को खराब करके स्पिनरों को सौंपते थे। अब हालांकि कई बेहतरीन तेज और स्विंग गेंदबाज है खासकर भुवनेश्वर कुमार और अन्य।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़