अश्विन की चोट भारतीय टीम की अस्थिर कर सकती है: माइकल हसी

ashwin-injury-could-unsettle-india-michael-hussey
[email protected] । Dec 15 2018 11:44AM

माइकल हसी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा। एडीलेड को देखकर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल की रहे थे।’’

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है और इससे श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। अश्विन ने एडीलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच छह विकेट लिये थे और पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये। उन्होंने पिछले टेस्ट में 86–5 ओवर में 149 रन पर छह विकेट लेकर भारत को 31 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ेंः जीवंत पिच देखकर परेशान नहीं, उत्साहित हैं: विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हसी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा। एडीलेड को देखकर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल की रहे थे।’’ अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है जो उसके टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हो रहा है। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 277 रन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़