Asian Games 2023: टेनिस में भारत ने जीता Silver Medal, फाइनल में रामकुमार-साकेत की जोड़ी हारी

Asian Games 2023 india got silver medal in tennis
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 29 2023 12:48PM

टेनिस डबल्स के फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी को जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके साथ ही इस जोड़ी ने टेनिस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

एशियन गेम्स 2023 के टेनिस डबल्स के फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी को जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके साथ ही इस जोड़ी ने टेनिस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने फाइनल में सीधे सेटों में हराया। गैर वरीय चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्यों सू और जुंग की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया। 

रामकुमार का एशियाई खेलों में ये पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है। वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरुष युगल सिल्वर और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल गोल्ड जीता था। 

हालांकि, इस बार टेनिस में ये अभी तक का एकमात्र मेडल है। जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन मेडल जीते थे। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले भी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जिससे उनका पदक पक्का हो गया है। 

वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों में टेनिस में सिल्वर मेडल जीतने वाली इस जोड़ी को बधाई दी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़