भारतीय पुरुष टीम ने 4X100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Indian mens team qualifies for 4x100m freestyle relay final
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 28 2023 1:39PM

गुरुवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की 4X100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में पहुंच गए हैं। इनमें भारतीय तैराक तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल, आनंद एएस और श्रीहरि नटराज हैं।

भारतीय तैराक तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल, आनंद एएस और श्रीहरि नटराज गुरुवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की 4X100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपनी हीट में 3:21.22 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय निकाला। पुरुषों की 4X100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल आज शाम 6.18 बजे शुरू होगा। 

तनिष, श्रहरि और आनंद 2019 एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में 3:21.22 के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड का भी हिस्सा थे। महिलाओं की 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने भी 8:39.64 के समय के साथ हीट में आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। वे शाम 6:36 बजे मेडल के लिए तैरेंगे। 

वहीं इसस पहले, एशियाई खेलों में पुरुषों की  4x200 मीटर मेडले रिले में श्रीहरि नटराज, लिकिथ सेल्वराजस, साजन प्रकाश और तनिष मैथ्यू पोडियम फिनिश से चूक गए थे। 

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज, लिकिथ सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनिष जॉर्ज मैथ्यू ने पुरुषों की 4x200 मीटर मेडले रिले हीट में 3:40.84 का समय लेकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया था। वे चीन से 6.04 सेकंड पीछे, कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहे, भारतीय चौकड़ी ने 2018 एशियाई खेलों से अर्जित राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारतीय टीम ने हीट में 3:40.84 का प्रभावशाली समय लिया। 4x200 मीटर मेडले पुरुष स्पर्धा में लिया गया समय भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ समय है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़