Asian Games 2023 Day 2 Live: दूसरे दिन भारत की झोली में आया चौथा मेडल, एयर राइफल में आया गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 का सोमवार 25 सितंबर को दूसरा दिन है। भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। जहां पहले दिन भारतीय एथलीट्स ने भारत की झोली में 5 पदक डाले। वहीं दूसरे दिन रोइंग टीम ने पहला और एयर राइफल टीम ने दूसरा पदक भारत को दिलाया है।
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 का सोमवार 25 सितंबर को दूसरा दिन है। भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। जहां पहले दिन भारतीय एथलीट्स ने भारत की झोली में 5 पदक डाले। वहीं दूसरे दिन रोइंग टीम ने पहला और एयर राइफल टीम ने दूसरा पदक भारत को दिलाया है। रोइंग टीम ने एक और पदक जीता और 10 मीटर एयर राइफल में एक और ब्रांज मेडल भारत को मिला है। रोइंग टीम आज दो ब्रॉन्ज और एयर राइफल टीम एक गोल्ड और ब्रांज मेडल अपने नाम करने में सफल रही है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास गोल्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। जबकि अन्य इवेंट्स में भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद हैं।
Sep 25, 2023 11:28 | भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास गोल्ड जीतने का मौकावहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास गोल्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय टीम का फाइनल मैच श्रीलंका के साथ शुरू होने वाला है। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
|
Sep 25, 2023 11:01 | भारतीय टीम ने किया फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल के लिए क्वॉलिफाईभारतीय टीम ने पुरुषों की 4X200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। कुशाग्र, तनीश, अनीश और आर्यन की जोड़ी ने 7.29.04 का समय लेकर अपनी हीट में चौथे स्थान पर रही। |
Sep 25, 2023 10:59 | भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिलाभारत ने शूटिंग में ब्रांज मेडल जीता है। पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल टीम ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। जो इस टूर्नामेंट का भारत का 10वां पदक है। विजयवीर सिद्धू, अनीश और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने ब्रान्ज मेडल पर कब्जा किया है।
|
Sep 25, 2023 10:57 | 10 मीटर एयर राइफल ब्रान्ज मेडल10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐश्वर्य तोमर ने शूटिंग मेंस में ब्रांज मेडल जीता है। इसस पहले वो गोल्ड मेडल भी देश को दिला चुके हैं। इसके साथ ही शूटिंग में ये दिन का दूसरा मेडल है।
|
Sep 25, 2023 10:55 | रोइंग में भारत को मिले 5 मेडलभारत को दूसरे दिन तीसरा मेडल रोइंग टीम ने ही दिलाया। सतनाम, परमिंदर, जैकर और सुखमीत की क्वॉडरपल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया। जिसके बाद भारत ने अब तक 5 मेडल रोइंग में अपने नाम किए हैं।
|
Sep 25, 2023 10:50 | एशियन गेम्स 2023 में भारत को मिला पहला गोल्डदूसरे दिन रोइंग टीम ने पहला और एयर राइफल टीम ने दूसरा पदक भारत को दिलाया है। रोइंग टीम ने एक और पदक जीता और 10 मीटर एयर राइफल में एक और ब्रांज मेडल भारत को मिला है। रोइंग टीम आज दो ब्रॉन्ज और एयर राइफल टीम एक गोल्ड और ब्रांज मेडल अपने नाम करने में सफल रही है।
|
अन्य न्यूज़











