एशियन गेम्स 2023 में विथ्या रामराज का कमाल, पीटी उषा के 39 साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की

एशियन गेम्स 2023 में भारत की एथलीट विथ्या रामराज ने कमाल कर दिया। उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में पीटी उषा ने 39 नेशनल रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारत की एथलीट विथ्या रामराज ने कमाल कर दिया। उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में अगले दौर के लिए क्वालिफाई किया है और साथ ही साथ नेशनल रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। भारत के लिए ये रिकॉर्ड महान एथलीट पीटी उषा ने 39 साल पहले 1984 में बनाया था।
भारत के लिए 100 मीटर, 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में भाग लेने वाली विथ्या रामराज ने सोमवार 2 अक्टूबर की सुबह विमेंस 400 मीटर हर्डल्स रेस में विथ्या रामराज ने पीटी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बता दें कि, 1984 में पीटी उषा ने 55.42 सेकेंड में ये दौड़ पूरी की थी। इतने ही समय में विथ्या ने भी ये कर दिखाया है। इससे पहले विथ्या रामराज का बेस्ट रिकॉर्ड 55.43 सेकेंड था। इस तरह ये पर्सनल बेस्ट भी है।
वुमेंस 400 मीटर हर्डल्स रेस में विध्या रामराज ने हीट 1 में हिस्सा लिया और उन्होंने 0.184 के रिएक्शन टाइम के साथ 55.42 सेकेंड में अपनी रेस को पूरा किया। वे अपनी हीट में पहले नंबर पर रहीं और फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। विध्या के बाद दूसरे स्थान पर बहरीन की जमाल अमीनत थीं। जिन्होंने 56.22 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की। वहीं, तीसरे स्थान पर कजाकिस्तान की जेम्स एडेलिना थीं।JYOTHI OVERCOMES HURDLES TO WIN 🥈
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2023
Hats off to @JyothiYarraji for her outstanding performance and clinching the silver medal in Women's 100m Hurdles at the #AsianGames2022! 👏
She exhibited exceptional focus amidst the surroundings today and delivered with remarkable style—a… pic.twitter.com/VE3j0XrGhp
अन्य न्यूज़