Asian Games: भारतीय पुरुष टीम ब्रिज सेमीफाइनल में बढ़त पर

Asian Games
ANI

दिन का तीसरा और अंतिम सत्र 22-22 से बराबर रहा। भारत और चीन के बीच अंतिम तीन दौर के मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। भारत की पुरुष टीम ने सोमवार को सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिए पदक पक्का कर दिया था।

भारतीय पुरुष ब्रिज टीम ने 48 बोर्ड में 102.6 अंक हासिल करके एशियाई खेलों की इस प्रतियोगिता के छह दौर के सेमीफाइनल मुकाबले में तीन दौर के बाद मंगलवार को यहां चीन पर अपनी बढ़त कायम रखी।

भारत के जहां 102.6 अंक हैं वहीं चीन के 75 अंक हैं। सेमीफाइनल के पहले सत्र में भारत ने चीन को 62-22 से हराया लेकिन उसकी प्रतिद्वंद्वी टीम ने दूसरे सत्र में शानदार वापसी करके भारत को 31-17 से पराजित किया।

दिन का तीसरा और अंतिम सत्र 22-22 से बराबर रहा। भारत और चीन के बीच अंतिम तीन दौर के मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। भारत की पुरुष टीम ने सोमवार को सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिए पदक पक्का कर दिया था।

महिला टीम और मिश्रित टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही थी। भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में ब्रिज में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़