भारतीय तारगोला फेंक एथलीट रचना कुमारी डोप जांच में विफल

dope test
प्रतिरूप फोटो
Social Media

भारत की तारगोला फेंक एथलीट रचना कुमारी अंतरराष्ट्रीय महासंघ की एथलेटिक्स इंटिग्रिटी इकाई (एआईयू) द्वारा इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले की गयी डोप जांच में पॉजिटिव आयी हैं और उन पर अस्थायी निलंबन लगा दिया गया है।

हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली भारत की तारगोला फेंक एथलीट रचना कुमारी अंतरराष्ट्रीय महासंघ की एथलेटिक्स इंटिग्रिटी इकाई (एआईयू) द्वारा इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले की गयी डोप जांच में पॉजिटिव आयी हैं और उन पर अस्थायी निलंबन लगा दिया गया है। रचना कुमारी का डोप नमूना टूर्नामेंट से इतर लिया गया था और इसमें स्टेराइड स्टानोजोलोल, मेटांडाईनोन और डिहाइड्रोक्लोरोमिथाइलटेस्टोस्टेरोन (डीएचसीएमटी) पाये गये हैं।

एआईयू ने अपनी वेबसाइट पर और अधिक जानकारी दिये बिना कहा कि रचना कुमारी को ‘नोटिस ऑफ एलिगेशन’ (आरोप का नोटिस) जारी कर दिया गया है। तीस वर्षीय एथलीट पर इससे पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध (12 मार्च 2015 से शुरू) लगाया था जो उनके एनाबोलिक स्टेराइड मिथेनोलोन के पॉजिटिव पाये जाने पर लगा था। अगर वह इस ताजा मामले में दोषी पायी जाती हैं तो उन पर अधिकतम आठ साल का प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि यह उनका दूसरा उल्लघंन होगा। इससे यह उनके करियर का अंत हो सकता है। जब रचना कुमारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को पटियाला में एक विदेशी डोप जांच एजेंसी के लिए काम कर रहे अधिकारियों को उन्होंने मूत्र का नमूना दिया था।

उत्तर प्रदेश में अपने निवास से रचना कुमारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे कोई सूचना नहीं मिली है कि मैं डोप जांच में विफल रही हूं, हालांकि मैंने पटियाला में 24 सितंबर को मूत्र का नमूना दिया था। ’’ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक अधिकारी ने सूचित किया कि रचना कुमारी डोप जांच में विफल रही हैं लेकिन उन्होंने इसकी अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया क्योंकि यह एआईयू से संबंधित है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) का मामला नहीं है, यह एआईयू का मामला है इसलिये मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता। ’’

रचना कुमारी 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली 68 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम का हिस्सा थीं। वह 29 सितंबर को महिलाओं की तारगोला फेंक स्पर्धा में 58.13 मीटर के प्रयास से नौवें स्थान पर रही थीं। उन्होंने जून में भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में 65.03 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय पदक नहीं जीता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़