एटलेटिको की हार से रीयाल मैड्रिड शीर्ष पर

[email protected] । Oct 24 2016 1:03PM

एटलेटिको मैड्रिड की सत्र में पहली हार का फायदा उठाते हुए रीयाल मैड्रिड ने ला लिगा फुटबाल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आखिरी क्षणों में अलवारो मोराटा के गोल के दम पर एटलेटिको ने एथलेटिक बिलबाओ को 2–1 से हराया।

मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड की सत्र में पहली हार का फायदा उठाते हुए रीयाल मैड्रिड ने ला लिगा फुटबाल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आखिरी क्षणों में अलवारो मोराटा के गोल के दम पर एटलेटिको ने एथलेटिक बिलबाओ को 2–1 से हराया। रीयाल अब सेविला से एक अंक आगे है जबकि बार्सीलोना और विलारीयाल उससे दो अंक पीछे है। 

एटलेटिको गत सप्ताह शीर्ष पर था लेकिन अब पांचवें स्थान पर खिसक गया। रीयाल के कोच जिनेदीन जिदान ने कहा, ''हमारे मुकाबले आसान नहीं होंगे लेकिन हम जुझारूपन नहीं छोड़ेंगे। मैं अपने खिलाड़ियों को यही संदेश देना चाहता हूं। उम्मीद है कि कठिन हालात में भी वे हार नहीं मानेंगे।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़