ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का खुलासा, काम के दबाव ने पत्नी को भी कर दिया था परेशान

austrailia-coach-justin-langer-reveals-how-his-work-pressure-caused-problem-in-family
[email protected] । Jul 29 2019 3:35PM

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि उनके काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि विराट कोहली की भारतीय टीम जब यहां पहली टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के करीब थी तो उनकी पत्नी स्यू रोने लगी थी।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि उनके काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि विराट कोहली की भारतीय टीम जब यहां पहली टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के करीब थी तो उनकी पत्नी स्यू रोने लगी थी। एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पूर्व लैंगर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम की पिछले साल जिम्मेदारी संभालने का उन पर असर पड़ा विशेषकर यहां भारत के खिलाफ ड्रा हुए चौथे टेस्ट के दौरान।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली की ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर नजर, टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात!

लैंगर ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तब से जानता हूं जब मैं 14 बरस का था और वह मेरे बारे में सब कुछ जानती है। उस दिन वे जा रहे थे और सुबह आठ बजे हम नाश्ता कर रहे थे और मेरी पत्नी ने बेटियों के सामने ही टेबल पर रोना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने पूछा कि यह क्या हो रहा है, मैंने अपनी पत्नी को कभी रोते हुए नहीं देखा था। उसने कहा ‘यहां जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं है, आपके साथ जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं, इसका हम पर जो असर हो रहा वह मुझे पसंद नहीं, लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था, लोग तुम्हारे और टीम और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बारे में काफी कुछ कह रहे थे’। यह मेरे लिए आंखे खोलने वाला लम्हा था, इससे मेरा परिवार प्रभावित हो रहा था।’’

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने किया धोनी को सलाम, शेयर किया ये खास विडियो

भारत ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला दोनों 2-1 के समान अंतर से जीती थी। लैंगर का साथ ही मानना है कि आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट भविष्य पर एक पत्रकार के साथ तनावपूर्ण बहस एक अन्य घटना है जिससे उन्हें लगा कि काम का दबाव काफी अधिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़