ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज जानसन से ज्यादा खतरनाक

Australia quicks ''more nasty than Johnson'', says Smith

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुये कहा टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिशेल जानसन से ‘ज्यादा खतरनाक’ हैं।

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुये कहा टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिशेल जानसन से ‘ज्यादा खतरनाक’ हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 एशेज में जानसन की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की थी। श्रृंखला में उन्होंने 37 विकेट झटके थे। नेट अभ्यास के दौरान मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदबाजी का सामना करने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड को चेताया कि तेज गेंदबाजों का मदद करने वाली गाबा की पिच पर उनका सामना करना विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिये मुश्किल भरा होगा।

उन्होंने कहा, ''नेट पर उन्हें गेंदबाजी करते देखना काफी रोचक रहा। ये गेंदबाज उतने ही खतरनाक है जितना 2013 में मिशेल जानसन थे। सच कहूं तो, अगर ज्यादा नहीं है तो कम से कम उतना तो हैं ही।’’ स्मिथ ने कहा, ''मैंने कमिंस और स्टार्क के खिलाफ नेट पर समय बिताया है और वे दोनों खतरनाक है, जो हमारे लिये काफी अच्छा है। दोनों गेंदबाज श्रृंखला में छाप छोड़ने के लिये तैयार है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़