संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 खेलेगा आस्ट्रेलिया

australia-will-play-t20-against-uae
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायेद अब्बास ने कहा कि यह मैच 22 अक्टूबर को अबुधाबी में खेला जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सकारात्मक जवाब के लिये धन्यवाद देते हैं।

सिडनी। आस्ट्रेलियाई टीम अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पहली बार आधिकारिक टी20 मैच खेलेगी और इस मैच को मान्यता दी जा चुकी है। आस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला की तैयारी के लिये यह मैच खेलना था लेकिन अब इसे अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया जा चुका है।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायेद अब्बास ने कहा कि यह मैच 22 अक्टूबर को अबुधाबी में खेला जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सकारात्मक जवाब के लिये धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी शुक्रगुजार हैं जिसने यूएई में अपनी घरेलू श्रृंखला के दौरान इसके आयोजन को मंजूरी दी।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़