आस्ट्रेलिया से आठ विकेट से हारी भारतीय महिला टीम

Australia women team beat India by eight wickets
[email protected] । Jul 13 2017 11:45AM

आस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी महिला विश्व कप में भारत पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की जिससे कप्तान मिताली राज की टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को करारा झटका लगा।

ब्रिस्टल। आस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी महिला विश्व कप में भारत पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की जिससे कप्तान मिताली राज की टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को करारा झटका लगा। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज पूनम राउत के जुझारू शतक और कप्तान मिताली की रिकार्डों से भरी अर्धशतकीय पारी के दम पर छठे लीग मैच में सात विकेट पर 226 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 29 गेंद रहते ही हासिल कर लिया, उसने दो विकेट गंवाकर 227 रन बनाये। इसमें कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 76 रन और एलिसे पेरी ने नाबाद 60 रन की अहम पारियां खेली। बेथ मूनी ने 45 रन और निकोल बोल्टन ने 36 रन का योगदान दिया, इन दोनों ने 15–4 ओवर में पहले विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभाकर अच्छी शुरूआत करायी। इन दोनों के आउट होने के बाद लैनिंग और पेरी ने आराम से अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया। पेरी ने इस दौरान अपना 22 वनडे अर्धशतक पूरा किया। इस हार के बाद भारतीय टीम आठ अंक से चौथे स्थान पर है। मिलाती की टीम को नाकआउट चरण में जगह बनाने के लिये अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला और अंतिम मैच जीतना होगा। इससे पहले राउत ने 136 गेंदों पर 106 रन बनाये और मिताली (114 गेंदों पर 69 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 157 रन जोड़े लेकिन इस बीच इन दोनों ने 37 ओवर खेले।

मिताली अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्रस के 5992 रन के रिकार्ड तो तोड़कर महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी। उन्होंने अपना 49वां अर्धशतक जमाया और 6000 वनडे रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज बनी। नाटे कद की पूनम ने आफ स्पिनर एशलीग गार्डनर और लेग स्पिनर क्रिस्टीन बीम्स के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 चौके लगाये।मिताली ने हालांकि बेहद धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। वह खाली जगहों पर शाट लगाने में नाकाम रही। केवल एक बार ही वह लंबा शाट खेल पायी जब उन्होंने बीम्स पर छक्का जड़कर 6000 रन पूरे किये। मिताली के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर (22 गेंदों पर 23 रन) ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय डेथ ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़