आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोहली से लेनी चाहिए सीख: कोच ग्रीम हिक

australian-batsmen-should-learn-from-virat-kohli-urges-graeme-hick
[email protected] । Dec 29 2018 5:11PM

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक टीम के प्रदर्शन से निराश होने के बाद बोले कि वे पारी को आगे बढ़ाने की कला भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखें।

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक टीम के पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने से निराश हैं और उन्होंने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वे पारी को आगे बढ़ाने की कला भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखें। आस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 66.5 ओवर में महज 151 रन पर सिमट गयी थी। हिक ने अपने बल्लेबाजों को कोहली के पहली पारी में बनाये गये 82 रन का उदाहरण दिया जिसके लिये उन्होंने 204 गेंदों का सामना किया था। 

इसे भी पढ़ें: कैमरन बैनक्राफ्ट का प्रतिबंध खत्म, पर्थ स्कोरचर्स टीम में वापसी

हिक ने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा, ‘हमने बात की कि कोहली ने पारी को कैसे आगे बढ़ाया। चेतेश्वर पुजारा और यहां तक कि कोहली, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने वालों में से एक हैं, उन्होंने भी 25-26 गेंद में 20 रन बनाये और फिर उन्होंने धीरे धीरे अपनी पारियां आगे बढ़ायीं।’

इसे भी पढ़ें: चौथे दिन का खेल समाप्त, जीत से महज 2 विकेट दूर है टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिये पारी को परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ाना अहम होता है, अगर आप ऐसे नहीं हो तो आप उन्हें खेलते हुए देखो और उनसे सीखो कि वे कैसे कर रहे हैं। हिक ने कहा, ‘निश्चित रूप से कुछ चीजें ऐसी हैं जो हमारे खिलाड़ी सीख सकते हैं। इसके लिये काफी अनुशासन और संयम की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिये आपके अंदर इच्छा होनी चाहिए।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़