कोहली के बयान से निराश हैं आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन

[email protected] । Mar 29 2017 5:08PM

आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस बयान से निराश है कि अब वे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते। तनाव और आक्रामकता के बीच खेली गई श्रृंखला भारत ने 2–1 से जीती।

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस बयान से निराश है कि अब वे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते। तनाव और आक्रामकता के बीच खेली गई श्रृंखला भारत ने 2–1 से जीती। आखिर में कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मैदान के बाहर अपना दोस्त मानकर उन्होंने गलती की। लीमैन ने इस बारे में पूछने पर कहा, ''निराशाजनक लेकिन यह उसकी राय है।’’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि बाकी भारतीय खिलाड़ियों की भी यही राय है, उन्होंने कहा, ''नहीं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। मैं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी से काफी प्रभावित हुआ। उसने शानदार कप्तानी की।’’ 

उन्होंने श्रृंखला में 499 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा, ''स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया। वह बल्लेबाजी करते समय ब्रैडमेन जैसा दिखता था। मैं उसके प्रदर्शन और कप्तानी से खुश हूं।’’ उन्होंने हालांकि स्वीकार कि आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भारत जैसा नहीं था। उन्होंने कहा, ''हमने दो टेस्ट मैचों में खराब खेला और इस मैच में 100 रन पीछे रह गए लेकिन मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़