Australian Open: कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर लिनेटे सेमीफाइनल में

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 25, 2023 11:12AM
प्लिसकोवा के खिलाफ पिछले नौ मैच हार चुकी लिनेटे ने इससे पहले एनेट कोंटावेट, एकातेरिना अलेक्जेंद्रोवा और कैरोलिना गार्सिया को हराया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका से होगा जिसने गैर वरीय डोन्ना वेकिच को 6 . 3, 6 . 2 से हराया
मेलबर्न। पोलैंड की गैर वरीय मागडा लिनेटे ने कैरोलिना प्लिसकोवा को 6 . 3, 7 . 5 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लिसकोवा के खिलाफ पिछले नौ मैच हार चुकी लिनेटे ने इससे पहले एनेट कोंटावेट, एकातेरिना अलेक्जेंद्रोवा और कैरोलिना गार्सिया को हराया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका से होगा जिसने गैर वरीय डोन्ना वेकिच को 6 . 3, 6 . 2 से हराया।
इसे भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023 से बाहर होने के बाद आया दिग्गज खिलाड़ियों का बयान, कहा- खिलाड़ियों ने खेला औसत खेल
दूसरे सेमीफाइनल में दो बार की पूर्व चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका का सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा। रिबाकिना ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को मात दी थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़