Australian Open को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी Naomi Osaka ने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस लिया

Naomi Osaka
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 24 2026 4:48PM

पूर्व विश्व नंबर 1 नाओमी ओसाका ने गर्भावस्था के बाद शारीरिक बदलावों से जुड़ी पेट की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। तीसरे दौर के मुकाबले से ठीक पहले लिए गए इस फैसले के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी मैडिसन इंग्लिस को वॉकओवर मिला और अब वह चौथे दौर में इगा स्वियाटेक से भिड़ेंगी।

पूर्व विश्व नंबर 1 नाओमी ओसाका का ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान शनिवार को अचानक समाप्त हो गया, जब उन्होंने गर्भावस्था के बाद शारीरिक परिवर्तनों से संबंधित पेट की चोट का हवाला देते हुए मेलबर्न में अपने निर्धारित तीसरे दौर के मुकाबले से पहले नाम वापस ले लिया। यह फैसला ओसाका के ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर मैडिसन इंग्लिस के खिलाफ मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले सुनाया गया, जिससे टूर्नामेंट का ड्रॉ पूरी तरह से बदल गया। इंग्लिस सीधे चौथे दौर में पहुंच गईं, जहां उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियाटेक से होगा।

इसे भी पढ़ें: Australian Open 2026 में स्टेन वावरिंका का जुझारूपन, 40 की उम्र में रचा इतिहास

यह फैसला ऐसे दिन आया जब पहले से ही भीषण गर्मी के कारण टूर्नामेंट में व्यवधान था। टूर्नामेंट आयोजकों ने गर्मी से बचाव के लिए नीतियां लागू की थीं, जिसके तहत स्टेडियम की छतें बंद कर दी गईं और मेलबर्न पार्क के सभी आउटडोर कोर्ट पर खेल रोक दिया गया। सीज़न के पहले मेजर टूर्नामेंट में दो बार की चैंपियन ओसाका ने बताया कि चोट नई नहीं थी, लेकिन मैचों के बीच आराम करने के बावजूद बढ़ गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी मेडिकल जांच बाकी है।

ओसाका ने कहा कि मुझे लगा कि मैं दर्द के बावजूद खेल सकती हूँ। मैंने अपना पिछला मैच थोड़े दर्द के साथ खेला था, और मुझे लगा कि अगर मैं आज के मैच से पहले थोड़ा आराम कर लूँ, तो शायद मैं इसे संभाल लूँगी, लेकिन वार्म-अप के दौरान दर्द और बढ़ गया। मुझे और भी टेस्ट करवाने होंगे और गर्भावस्था के बाद मेरे शरीर में काफी बदलाव आए हैं। इसलिए मुझे इस बारे में बहुत सावधान रहना होगा। 28 वर्षीय ओसाका पहले भी पेट संबंधी समस्याओं से जूझ चुकी हैं और पिछले साल इसी टूर्नामेंट में बेलिंडा बेनसिक के खिलाफ तीसरे दौर के मैच के दौरान उन्हें मैच से हटना पड़ा था। इस झटके के बावजूद, ओसाका उन गिनी-चुनी माताओं में शामिल हैं जो वर्तमान में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 20 में हैं।

इसे भी पढ़ें: Australian Open 2026: सिनर और कीज़ की जीत, नाओमी ओसाका की शानदार वापसी ने लूटी महफिल

ओसाका ने स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे इंस्टाग्राम पर अपने नाम वापस लेने की पुष्टि की, जब रॉड लेवर एरिना में खेल शुरू हो चुका था। उनका मैच नोवाक जोकोविच और बोटिक वैन डे ज़ैंडशल्प के बीच होने वाले बहुचर्चित शाम के मैच के बाद निर्धारित था, जिसके लिए प्रीमियम टिकट बिक चुके थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़