बाबा अपराजित करेंगे अंडर-23 एमर्जिंग कप में भारत की अगुवाई

[email protected] । Mar 11 2017 2:40PM

तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित ढाका में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद एमर्जिंग कप टूर्नामेंट में भारत की अंडर–23 टीम की अगुवाई करेंगे। मुंबई के किशोर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भी टीम में रखा गया है।

नयी दिल्ली। तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित ढाका में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद एमर्जिंग कप टूर्नामेंट में भारत की अंडर–23 टीम की अगुवाई करेंगे। मुंबई के किशोर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भी टीम में रखा गया है। टीम में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को रखा गया है। इनमें बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, आफ स्पिनर आमिर गनी और बायें हाथ के तेज गेंदबाज कनिष्क सेठ भी शामिल हैं। हनुमा विहारी, मयंक डागर और विराट सिंह को टीम में लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के अंकुश बैंस टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर होंगे। जूनियर चयनसमिति ने इसके साथ ही एनसीए में प्रशिक्षण के लिये अंडर–19 टीम के 25 संभावित खिलाड़ियों की सूची भी जारी की। 

एमर्जिंग कप टूर्नामेंट के लिये टीम इस प्रकार है: अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, बाबा अपराजित (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट सिंह, शिवम चौधरी, अंकुश बैंस (विकेटकीपर, उप कप्तान), राहुल चाहर, मयंक डागर, आमिर गनी, अश्विन क्राइस्ट, केआर शशिकांत, कमलेश नागरकोटी और कनिष्क सेठ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़